हाथ की चिड़िया - A Bird in the Hand

हाथ की चिड़िया

एक जंगल में एक शेर रहता था। एक दिन शेर को एक पेड़ के पास एक छोटा-सा खरगोश दिखाई दिया। शेर उसे पकड़ने के लिए गया और उस पर छलाँग मारने ही वाला था कि खरगोश ने उसे देख लिया और वह जान बचाकर भागा।

शेर ने और लंबी छलाँग लगाई और खरगोश को दबोच लिया। शेर अब उसे खाने ही वाला था कि उसे एक हिरन दिख गया। लालची शेर ने खरगोश को छोड़ दिया और हिरन के पीछे भागा।

हिरन ने शेर को अपने पीछे आता देखा, तो वह लंबी-लंबी छलाँग मारता हुआ जंगल में जाकर छिप गया। शेर खरगोश से भी हाथ धो बैठा और हिरन भी उसकी पकड़ में नहीं आया। वह खरगोश को छोड़ने की गलती करने के लिए पछताने लगा।  इसी कारण, ठीक ही कहा गया है कि आकाश में दो चिड़ियों से अपने हाथ की एक चिड़िया बेहतर होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *