भेड़िया-भेड़िया चिल्लाने वाला बालक - Boy who shouted Wolf-Wolf

भेड़िया-भेड़िया चिल्लाने वाला बालक

बहुत समय पहले एक चरवाहा था जो अपनी भेड़ों को चराने जंगल ले जाया करता था। एक दिन, उसने गाँव वालों के साथ मजाक करने का निश्चय किया। वह चिल्लाने लगा, “बचाओ! भेड़िया आया !”

गाँव वाले उसकी पुकार सुनकर दौड़े-दौड़े गए। जब वे लोग चरवाहे के पास पहुँचे तो वहाँ उन्हें कोई भेड़िया नहीं दिखा। चरवाहा गाँव वालों को देखकर जोर-जोर से हँसने लगा। उसने कई बार गाँव वालों के साथ यही मजाक किया। अब गाँव वालों को। उसकी पुकार पर भरोसा नहीं रहा।

एक दिन ऐसा हुआ कि सचमुच एक भेड़िया आ गया। चरवाहा गाँव वालों की ओर भागा और चिल्लाने लगा, “बचाओ! भेड़िया आया!”

गाँव वालों ने समझा कि चरवाहा तो हमेशा की तरह मजाक कर रहा है। गाँव वाले उसका चिल्लाना सुनकर हँसते रहे। जब चरवाहा बहुत गिड़गिड़ाया तो अनिच्छापूर्वक कुछ गाँव वाले उसके साथ गए। वहाँ सबने देखा कि भेड़िए ने कई सारी भेड़ों को मार डाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *