अगले दिन, साँप बोला, “मेरे पास खाने के लिए कुछ नहीं है। मैं तेजी से रेंग तक नहीं पा रहा हूँ।” मेंढकराज बोला, “तुम अपनी पूंछ पर सबसे पीछे बैठे सबसे छोटे मेंढक को खा सकते हो।”
साँप ने वैसा ही किया। कुछ दिनों में साँप एक-एक करके सारे मेंढकों को खा गया। केवल मेंढकराज ही बचा।
अगले दिन, मेंढकराज फिर बोला, “तुम अपनी पूंछ पर सबसे पीछे बैठे एक मेंढक को खा सकते हो,” साँप तुरंत उसको ही खा गया।