मुझे राजमहल से मिला है गुड्डा
मुझे राजमहल से मिला है गुड्डा
राजा ने यह सुना तो वह भड़क उठा| तुरंत उसने सिपाही को आदेश दिया, ‘उस नचनिया से गुड्डा छीन लिया जाए|’ जब गुड्डा छीन लिया गया तो चिड़िया गाने लगी|
कंजूस राजा ने छीन लिया है
गुड्डा हमारा, छीन लिया है
राजा ने सोचा, हम तो कंजूस-मक्खीचूस साबित हुए| उसने तुरंत सिपाही से कहा, ‘चिड़िया को उसका गड्डा फौरन लौटा दिया जाए|’ गुड्डा वापस मिला तो चिड़िया नाचने-गाने लगी :
यह कैसा डरपोक राजा है जो
जो चिड़िया से भी डरता है जो
इस बार राजा को इतना गुस्सा आया कि उसने तलवार से चिड़िया के टुकड़े-टुकड़े कर डाले| फिर रसोइए से कहा, ‘इन टुकड़ों पर मिर्च-मसाला डालो| मैं इन्हें कच्चा-कच्चा चबा जाऊंगा|’ तुरंत रसोइए ने पीली हल्दी, लाल टमाटर और हरी मिर्च डाली| तभी चिड़िया ने तान छेड़ दी :
आज तो मैं लाल पीली हरी बनी
इंद्रधनुष की रंगीन बहन बनी
आज तो मैं लाल पीली हरी बनी
स्वर्गलोक की सुंदर परी बनी
राजा बमका, ‘अरे, इस चिड़िया के अंग-अंग में प्राण हैं| इसे फौरन तल डालो, ताकि इसके प्राण निकाल जाए|’ रसोइए ने चिड़िया को तेल में छौंका| छन-सी आवाज उठी| फिर भी वह गाने लगी :
चली रे चली मैं तंग गली से चली
चली रे चली मैं तंग गली से चली
मेरे पांच फिसल-फिसल जाएं रे
तंग गली से चली तंग गली से चली
सिपाही भी परेशान| रसोइया भी परेशान| अब क्या किया जाए? राजा ऐंठ कर बोला, ‘मेरे पेट की चक्की में चिड़िया पिसेगी तो उसकी बोलती बंद हो जाएगी|’ चिड़िया के सारे टुकड़े आंतों के रास्ते राजा के पेट में पहुंच गए, लेकिन जबान बंद न हुई| वह गाने लगी :
कैसे सर्पीले हैं ये रास्ते
छछूंदर-सा है बिल
पसलियों के भवन में
धक-धक करे दिल
यह सुन राजा आग बबूला हो गया और अपने ही बाल नोचने लगा| सिर पीटने लगा सिपाहियों ने उसे शांत करते हुए बताया, ‘महाराज, यह गाती चिड़िया चमत्कारी है| देखना, फुर्र करती अभी बाहर निकलेगी और हम उसका कीमा बना कर उसे जमीन में सौ गज नीचे गाड़ देंगे| तभी उसकी बकवास बंद होगी|’
सारे सिपाही तलवार ले कर राजा को चारों ओर खड़े हो गए| राजा सिंहासन पर बैठा था| उसके एक कान में कुलबुलाहट शुरू हुई| राजा कुछ समझे, इससे पहले उसी कान से निकल कर चिड़िया उसके माथे पर बैठ गई| उसी क्षण सिपाहियों ने तलवार चला दी| चिड़िया झट से उड़ गई| तलवारें राजा की गरदन पर पड़ी| राजा का सिर धड़ से अलग हो गया| तब चिड़िया खिड़की पर बैठ गा रही थी…
जिसका सहारा राम है
उसका भी बड़ा नाम है
सनकी राजा गया परलोक
चिड़िया की बड़ी शान है