शेर और चतुर खरगोश - Lion and clever rabbit

शेर और चतुर खरगोश

एक जंगल में एक बहुत शक्तिशाली शेर रहता था। वह पूरे जंगल में निडर होकर घूमता रहता था और जो भी जानवर उसे दिख जाता, उसे मार डालता। सारे जानवर बहुत चिंतित थे। एक दिन सारे जानवर एक साथ शेर के पास पहुँचे और कहने लगे, आप हमारे राजा हैं। हम नहीं चाहते कि आपको शिकार करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़े। हम लोग स्वयं ही प्रतिदिन एक जानवर आपके पास भोजन के लिए भेज दिया करेंगे।” शेर राजी हो गया और बोला,
लेकिन याद रखना, हर दिन दोपहर में खाने के समय से पहले एक जानवर मेरी गुफा में पहुँच जाना चाहिए, वरना मैं तुम सबको मार डालूंगा।” इसके बाद, जंगल में शांति हो गई। एक दिन एक छोटे और दुबले-पतले खरगोश की बारी आई। वह बेहद चतुर था। उसने तय कर लिया कि जैसे भी हो, अपनी जान बचानी ही है। वह शेर की गुफा की ओर चल पड़ा और कोई उपाय सोचने लगा। रास्ते में उसे एक
गहरा कुंआ मिला। कुँए में साफ पानी में उसे अपनी परछाई दिखाई दी। उसके दिमाग में एक विचार कौंधा। तब तक, शेर अपनी गुफा से बाहर आ चुका था। खरगोश को देखकर वह जोर से दहाड़ने लगा। खरगोश बोलने लगा, “महाराज, देरी के लिए क्षमा करें। देरी के लिए मैं या साथी जानवर दोषी नहीं हैं। आपके भोजन के लिए मेरे साथ चार और खरगोश भेजे गए थे, पर रास्ते में हम लोगों को एक बहुत शक्तिशाली शेर मिल गया। उसने हम लोगों को रोक लिया और पूछने लगा कि कहाँ जा रहे हो। जब हमने उसे पूरी बात बताई। तो वह बहुत गुस्सा होने लगा। वह कहने लगा कि वही जंगल का असली राजा है। वह तो आपको नकली राजा कहने लगा। उसने झपटकर चारों खरगोशों को पकड़कर खा लिया और मुझे आपके पास भेज दियाशेर और चतुर खरगोश – Lion and clever rabbit! शेर ने गुस्से में आकर जोर से दहाड़ मारी। “ये कौन नकली राजा आ गया है जो मेरी जगह लेना चाहता है ?” वह हैरानी से बोला। “मुझे अभी उसके पास ले चलो !” खरगोश उस शेर को कुंए के पास ले गया। *अंदर झाँकिए,” वह बोला, “आपको कुंए के अंदर वह दूसरा शेर दिख जाएगा।” शेर ने कुंए में झाँककर देखा। उसे अपनी ही परछाई दिखाई दी। वह समझा कि वही दूसरा शेर हैं। गुस्से में दहाड़ मारकर वह कुंए में कूद गया और डूबकर मर गया। चतुर खरगोश की जान बच गई।

कई बार बुद्धि के सहारे अपने से शक्तिशाली शत्रु को भी मात दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *