हाथी को चुनौती देने वाला भंवरा - The Elephant and Ant

हाथी को चुनौती देने वाला भंवरा

एक दिन, गोबर में रहने वाले सँवरे की निगाह मेज पर रखी शराब की खाली बोतल पर पड़ी। वह बोतल के पास गया और उसमें बची-खुची बूंदें पी गया जिससे उसे नशा चढ़ गया। इसके बाद वह खुशी-खुशी गुंजन करता हुआ वापस गोबर के ढेर में चला गया। पास से ही एक हाथी गुजर रहा था। गोबर की गंध की वजह से वह दूर हट गया और सीधा जाने लगा। नशे में चूर भंवरे को लगा कि हाथी उससे डर गया है।

उसने वहीं से भंवरे को आवाज लगाई और उसे लड़ने की चुनौती देने लगा।

“इधर आ, मोटे! मुझसे मुकाबला कर। देखते हैं कौन जीतता है, वह हाथी की ओर देखकर चिल्लाया। हाथी ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया। नशे की धुन में भंवरा उसे लगातार चुनौती देता रहा। आखिरकार, हाथी का धीरज खत्म हो गया। उसने गुस्से में आकर आँवरे पर गोबर और पानी फेंक दिया। भंवरे की वहीं जान निकल गई।

शराब का नशा व्यक्ति को अपने बारे में गलतफहमी पैदा कर देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *