बूढ़ा बाघ और लालची राहगीर - An Old Tiger and a Greedy Traveler

बूढ़ा बाघ और लालची राहगीर

एक बाघ बूढ़ा होने के कारण काफी कमजोर हो गया था। उसमें इतनी शक्ति भी नहीं बची थी कि वह अपने लिए कोई शिकार कर सके। उसे एक सोने का कंगन मिला। कंगन लेकर वह कीचड़ में खड़ा हो गया और चिल्लाने लगा, “देखो, देखो! मेरे पास आओ और सोने का यह सुंदर कंगन ले लो।” एक राहगीर वहाँ से गुजरा तो लालच में आकर रुक गया। उसे बाघ के पास जाने में डर भी लग रहा था। मैं तुम्हारा विश्वास कैसे करूँ ?” उसने दूर से ही बाघ से पूछा। *अगर मैं कंगन लेने तुम्हारे पास आया तो तुम मुझे खा जाओगे।”

बाघ ने जवाब दिया, “मैं हमेशा लोगों को मारता रहा, लेकिन अब मैं सुधर गया हूँ और भलाई का जीवन बिता रहा हूँ। लोगों को दान करने में मुझे सुख मिलता है।” राहगीर उसकी बातों में आ गया लेकिन बाघ के पास आकर वह कीचड़ में फंस गया। बूढ़े बाघ को इसी का इंतजार था। वह उस पर झपट पड़ा और कीचड़ में खींच ले गया। वह राहगीर पछताते हुए रोने-चिल्लाने लगा, “हाय मेरी किस्मत! लालच में आकर मैं यही भूल गया कि हत्यारा हमेशा हत्यारा ही रहता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *