जंगली सुअर और लोमड़ी - The Wild Bear and the Wolf

जंगली सुअर और लोमड़ी

एक जंगली सुअर एक पेड़ के तने से घिस-घिसकर अपने दाँत नुकीले कर रहा था। एक लोमड़ी ने उसे देखा तो सोचने लगी कि जब इसके सामने लड़ने के लिए कोई है ही नहीं, तो यह मूर्ख जानवर क्यों लड़ाई की तैयारी कर रहा है। वह सुअर के पास गई और पूछने लगी, दोस्त, तुम अपने दाँत नुकीले क्यों कर रहे हो ? आस-पास देखो जरा। क्या यहाँ कोई शिकारी या खतरनाक जानवर है ? अरे, यहाँ तो किसी तरह का खतरा है ही नहीं। मेरे हिसाब से तो तुम बेकार में मेहनत कर रहे हो।”

सुअर ने उसकी ओर देखा और आराम से जवाब दिया, “अरे मेरी दोस्त! खतरा बताकर नहीं आता। वह तो अचानक ही आ जाता है। जब खतरा आएगा तो मुझे दाँत नुकीले करने का समय नहीं मिलेगा। तुम तो जानती ही हो कि जब लड़ाई का बिगुल बज जाए, तब तलवारों
की धार नुकीली करने का समय नहीं मिलता।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *