
26October
श्री दुर्गा नवरात्रि व्रत कथा – Shri Durga Navaratri Vrat Katha
व्रत करने की विधि – इस व्रत में उपवास या फलाहार आदि का कोई विशेष नियम नहीं। प्रात:काल उठकर स्नान करके, मन्दिर में जाकर या घर पर ही नवरात्रों में दुर्गा जी का ध्यान करके यह कथा पढ़नी चाहिए। कन्याओं के लिए यह व्रत विशेष फलदायक है। श्री जगदम्बा की कृपा से सब विघ्न दूर होते हैं। कथा के अन्त के में बारम्बार “दुर्गा माता तेरी सदा जय हो” का उच्चारण करें।