हुमायूँ बादशाह की मुलाकात अंगद देव जी के साथ - Humayun Badshah Meets Angad Dev Ji

हुमायूँ बादशाह की मुलाकात अंगद देव जी के साथ

“महिमा प्रकाश”, “सूरज प्रकाश”, “तवारीख-ए-पंजाब”(कन्हैया लाल की) में तथा साथ के साथ चलने वाली सिख परम्पराओं में हुमायूं बादशाह की गुरू अंगद देव जी के साथ हुई मुलाकात का वर्णन आता है।  सिख परम्परा के अनुसार हुमायूं, शेरशाह सूरी से कन्नौज के युद्ध में अंतिम हार खा कर आगरा से भाग जाने को मजबूर हुआ। सुलतानपुर पहुंच कर उसके मन में गुरू अंगद देव जी के दरबार, खडूर साहिब की हाज़री भरने की इच्छा उत्पन्न हुई, ताकि सतगुरू साहिबान के दर्शन करके राजभाग पुनः प्राप्त करने के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया जा सके। उस ज़माने में शाही सड़क खडूर साहिब के पास से ही निकलती थी। सन् 1540 में जब हुमायूं अपने फ़ौजी दस्ते सहित खडूर साहिब पहुंचा तो गुरू अंगद देव

जी उस समय बच्चों की कुश्तियां करवा रहे थे । हुमायूं के आने के बावजूद, आप अपने काम में व्यस्त रहे। वैसे भी गुरू अंगद देव जी स्वतंत्र स्वभाव के मालिक थे और सदा ईश्वर के संग जुड़े रहने के कारण बेपरवाह थे। हुमायूं ने इसमें अपना अपमान महसूस किया और गुस्से में आकर उसका हाथ तलवार की मुट्ठी पर चला गया। गुरू अंगद देव जी ने बड़ी निर्भयता तथा बहादुरी से हसते हुए कहा, जब मैदाने जंग में तुझे शेरशाह सूरी के मुकाबले पर तलवार चलाने की आवश्यकता थी, उस समय तो तू तलवार चला नहीं सका और अब तू फ़कीरों-दरवेशों पर तलवार चलाना चाहता है।”हुमायूं इन वचनों से बहुत शर्मिंदा हुआ और उसने अपनी भूल की क्षमा मांगी। गुरू जी ने उसको सब्र-संतोष में रह कर खुदा का आसरा लेने का उपदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *