भाई छज्जू शाह व्यापारी - Vyapari Bhai Chhajju Shah

भाई छज्जू शाह व्यापारी (Shri Guru Arjan Dev Ji)

भाई छज्जू शाह जी लाहौर नगर में एक प्रसिद्ध व्यापारी थे। आप का मुख्य व्यवसाय साहूकारी का था। आप हुण्डियों के आदान प्रदान में बहुत महत्त्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर चुके थे। प्राय: आप के पास लोग अमानती सामान भी रखा करते थे। एक बार एक काबुल नगर का पठान व्यापारी आपके पास आया और उसने आप को एक सौ चौवालीस मोहरें अमानती रखने को दी और कहा – मैं अभी दिल्ली व्यापार के लिए जा रहा हूँ। कृपया रख लीजिए। मैं समय आने पर आप से ले लूंगा। छज्जू शाह जी ने वह थैली उठाकर अमानती सामान के संदूक में रख दी और फिर से अपने हिसाब किताब देखने में व्यस्त हो गये। वास्तव में वह इस समय हिसाब के आँकड़ों में इतने व्यस्त थे कि उन्होंने पठान पर विशेष ध्यान नहीं दिया। पठान दिल्ली चला गया। कुछ माह में वह लौट कर आया तो भाई छज्जू से मिला और उनसे वही मोहरों वाली थैली की मांग की। भाई छज्जू जी ने आदर से उसे बिठाया और उसके नाम को अमानती सूचियों में देखना प्रारम्भ किया किन्तु उन्होंने पाया कि उसका नाम कहीं नहीं है। इस पर उस पठान व्यापारी ने अपनी थैले की जानकारी के लिए विशेष विवरण दिये और कहा – मैंने आपकी बहुत प्रशंसा सुनी थी कि आप बहुत सच्चे, नेक और ईमानदार व्यक्ति हैं इसलिए मैंने आप पर विश्वास किया था, किन्तु अब आप ना कर रहे हैं। उत्तर में भाई छज्जू शाह जी ने कहा कि मैं कभी भी अमानत में खियानत नहीं करता, यह मेरा धर्म है। जब तुमने अमानती कोई वस्तु हमारे पास रखी ही नहीं तो वह हम कहाँ से दे। इस बात पर दोनों पक्षों पर टकराव हो गया, झगड़ा बढ़ गया क्योंकि पठान अपने धन का मोह कैसे त्याग सकता था। कुछ सूझवान व्यक्तियों ने इस मुकद्दमें को न्यायालय में ले जाने के लिए कहा – पठान ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने पठान से कोई गवाही अथवा सबूत माँगा। उत्तर में पठान ने कहा – मैंने तो छज्जू शाह को भक्त जान कर उस पर पूर्ण विश्वास किया था और कोई रसीद भी नहीं ली थी।

भाई छज्जू शाह से पूछताछ की गई तो उनका उत्तर था कि मैं किसी से धोखा अथवा बेइमानी नहीं करता। मेरे पास इस व्यक्ति का कोई अमानती सामान नहीं है। सबूत के अभाव में न्यायधीश ने दोनों को भयभीत करने के विचार से एक युक्ति सुझाई कि तुम दोनों का निर्णय भगवान पर छोड़ देते हैं क्योंकि तुम दोनों उस प्रभु, दिव्य ज्योति पर पूर्ण विश्वास करते हो। अत: एक गर्म तेल की कड़ाही में शपथ लेकर तुम दोनों हाथ डालों जो सच्चा होगा, उसका हाथ नहीं जलेगा, झुठे का जल जायेगा। इस प्रकार निर्णय हो जायेगा।

भाई छज्जू शाह गुरू का शिष्य था, उसे अपनी सच्चाई और ईमानदारी पर नाज़ था। दूसरी ओर पठान भी सच्चा था, किन्तु वह गर्म तेल में हाथ डालने से भय खा गया और डगमगा कर उसने अपना मुकद्दमा वापिस ले लिया। इस प्रकार मुकद्दमा खारिज हो गया। कुछ दिन व्यतीत हो गये।

एक दिन भाई छज्जू जी अपनी दुकान की सफाई करवा रहे थे तो वह थैली कहीं नीचे दबी हुई मिल गई। थैली को देखकर छज्जू जी को ध्यान आ गया कि यह थैली उस पठान की ही है, जो हमारे ऊपर मुकद्दमे का कारण बनी थी। अब भाई छज्जू जी प्रायश्चित करने लगे और जल्दी ही उन्होंने उस पठान को खोज लिया, वह अभी अपने वतन वापिस नहीं लौटा था। भाई जी ने उससे क्षमा याचना करते हुए उसकी अमानत वह मोहरों वाली थैली लौटा दी। किन्तु पठान ने सच्चे होने पर भी बहुत हीनता का अनुभव किया था। थैली मिलने पर वह तिलमिला उठा। उससे फिर से अदालत का दरवाजा खटखटाया और न्याय की दुहाई दी। न्यायधीश ने समस्त घटनाक्रम को ध्यानसे सुना और भाई छज्जू शाह से प्रश्न किया कि जब पहला निर्णय आपके पक्ष में हो गया था। तो अब आपने यह सिक्को की थैली क्यों लौटाई। इस पर भाई छज्जू जी ने उत्तर दिया कि मैं गुरू अर्जुन देव का सिक्ख हूँ, इसलिए कभी भी झूठा व्यापार, धोखा, बेइमानी इत्यादि नहीं करता क्योंकि मैं सदैव अपने गुरू को साक्षी मानता हूँ। परन्तु यह थैली मेरे ध्यान से उतर गई थी, इसमें मेरा कोई छल-कपट नहीं था। अत: मुझे क्षमा किया जाये। अदालत ने भाई जी को क्षमा दे दी। परन्तु पठान सन्तुष्ट नहीं हुआ। उसने छज्जू शाह जी से पूछा कि मैं सच्चा था, तब भी गर्म तेल का भय सामने देखकर भाग गया जबकि तुम झुठे थे, तुम्हें डर क्यों नहीं लगा? तुम में इतना आत्म विश्वास कहाँ से आ गया। इस पर भाई जी ने कहा – मुझे अपने गुरू पर पूर्ण भरोसा है। मैं उन्हीं का आश्रय लेकर प्रत्येक कार्य करता हूँ। पठान की जिज्ञासा और भी बढ़ गई, वह चाहने लगा कि मैं उस पीर – मुर्शद के दीदार करना चाहता हूँ, जिसके शर्गिदों में इतनी आस्था है कि वह विचलित नहीं हाते। भाई छज्जू जी पठान के आग्रह पर उसे अमृतसर लेकर गुरू दरबार में उपस्थित हुए। उन्होंने गुरू दरबार में समस्त संगत के समक्ष अपनी व्यथा सुनाई। उत्तर में गुरूदेव ने पठान के संशय का समाधान करते हुए कहा – जो व्यक्ति स्वयँ को अपने इष्ट को समर्पित कर देते हैं और चिंतन मनन में लीन रहते हैं, उनमें उनकी आराधना आत्मविश्वास उत्पन्न कर देती है, जिससे वह कभी भी डगमगाते नहीं। इसके विपरीत जो व्यक्ति स्वयँ को इष्ट को समर्पित नहीं होता और सिमरण भजन में मन नहीं लगाते, वह स्थान स्थान पर डगमगाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *