गुरु रामदास जी के घर में संतानें - Children in the House of Guru Ramdas Ji

गुरु रामदास जी के घर में संतानें – Children in the House of Guru Ramdas Ji

(गुरु) रामदास जी के घर में तीन पुत्र पैदा हुए – बाबा पृथी चंद सन 1558 में, बाबा महादेव, सन 1560 में और (गुरू) अरजन देव जी 15 अप्रैल सन 1563 को पृथी चंद अति दर्जे का चालाक थाऔर चालें चलने में माहिर था। बाबा महादेव उदासी स्वभाव के थे, संसार से उपराम रहने वाले थे। (गुरू अर्जुन देव जी गुरू-पिता के आज्ञाकारी और गुरमत के अनुसार जीवन व्यतीत करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *