केंद्रीय धर्म स्थान की स्थापना - Establishment of Central Religions (Guru Ram Das Ji)

केंद्रीय धर्म स्थान की स्थापना – Establishment of Central Religions (Guru Ram Das Ji)

किसी भी कौम के निर्माण में केंद्रीय धर्म स्थान का विशेष महत्व होता है। यह मात्र शहर ही नहीं होता बल्कि विशेष विचारधारा और सभ्यता की प्रतीक होता है। बाद में जा कर समूची कौम की संगठित सरगर्मियों को केंद्र भी बन जाता है। गुरु रामदास जी ने श्री अमृतसर जी की स्थापना करके, सिख कौम के केंद्रीय स्थान की नींव रवीं, जिसने सिवों में कौमीयत की भावना को बल प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *