गुरू अमरदास जी के संग मिलाप – Meet with Guru Amar Das Ji (Guru Ram Das Ji)

गुरू राम दास जी का ननिहाल गांव बासर, कोई बहुत बड़ा नगर नहीं है। यह अमृतसर के समीप ही है और छेहरटे से दक्षिण-पश्चिम वाली सड़क पर 8 मील की दूरी पर है। तब यहां पर आधे घर जाटों के थे और आधे क्षत्रियों व अन्य जातियों के। गुरू अमरदास जी का गांव भी यही था।

लाहौर से दहते के ननिहाल-गांव आने की खबर सारे शरीक बिरादरी में तुरंत फैल गई। सारे भाईचारे के लोग नानी तथा बच्चों को धैर्य-व हौसला देने आए। गुरू अमरदास जी भी आए। उनके कोमल हृदय में जेठा जी के छोटी आयु में अनाथ हो जाने की घटना के कारण उनको बहुत महसूस हुआ और वे इस अनाथ बच्चे का विशेष ध्यान रखने लग गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *