गुरू अमरदास जी के संग प्रचारक दौरे – Guru Amar Das Ji Ke Sang Prachar Daura
सन 1553 के आरंभ में गुरु अमरदास जी कुरुक्षेत्र तथा हरिद्वार आदि हिंदू तीर्थों पर गुरमत – प्रचार करने के लिए और हिंदू जनता को जीवन का सही रास्ता बताने के लिए गए। सिख संगत के अतिरिक्त (गुरू) रामदास जी श्रद्धा- भावना से नहीं थे गए, बल्कि लोगों को सहीं जीवन मार्ग बतला कर, उनके कल्याण के लिए गए थे। आप जी का फुर्मान है