कल्याण दायक श्री गणेश मंत्र - Kalyan Dayak Shri Ganesh Mantra

कल्याण दायक श्री गणेश मंत्र

ॐ गं गणपतये नम: ||


विधि :- इस मंत्र की सिद्धि इक्कीस दिन में सवा लाख जप करने से होती है | साधक इसकी शुरुआत किसी भी बुधवार से कर सकता है | साधना में जल पात्र, लाल फूल, धूप-दीप एवं लड्डू रखें | लाल रंग के उनी या सूती आसन पर पूर्वाभिमुख बैठ कर लाल चन्दन या मूगें की माला से जप करें | सिद्धि पश्चात् घर में विवाह-कार्य सफलता पूर्वक सम्पन्न हो जाये, घर में सुख-शान्ति बनी रहे या किसी कार्य में विघ्न न आवे, इसके लिए यह प्रयोग किया जाता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *