ॐ ह्रीं कमनी स्वाहा |
विधि :-
इसकी सिद्धि तेरह हजार मंत्र प्रतिदिन जपने से तीन मास में प्रात होती है| माँ सरस्वती की कृपा प्राप्ति हेतु साधक अनुष्ठान के दिनों में श्वेत वस्त्र धारण करें, सात्विक आहार एवं सत्य ही व्यवहार करें छल – कपट को निकट भी न आने दें| इससे वाक्-सिद्धि प्राप्त होती है| सिद्धि की स्थिरता के लिए प्रतिदिन तेरह हजार मंत्र जप करते रहें, अन्यथा शक्ति क्षीण होने की संभावना रहती है|