जीवित पुत्रिका व्रत एवं विधि - Jeevit Putrika Vrat Evam Vidhi

जीवित पुत्रिका व्रत एवं विधि

आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को जीवित पुत्रिका के रूप में मनाते हैं| इस व्रत को करने से पुत्र शोक नहीं होता| इस व्रत का स्त्री समाज में बहुत ही महत्व है| इस व्रत में सूर्य नारायण की पूजा की जाती है|

विधि:

स्वयं स्नान करके भगवान सूर्य नारायण की प्रतिमा को स्नान करायें| धूप, दीप आदि से आरती करे एवं भोग लगावें| इस दिन बाजरा से मिश्रित पदार्थ भोग में लगाये जाते हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *