शिवजी का व्रत एवं विधि - Shivajee Ka Vrat Evam Vidhi

शिवजी का व्रत एवं विधि

श्रावण मास के समस्त सोमवारों को यह व्रत रखा जाता है| इस व्रत में शिव जी, पार्वती जी, गणेश जी तथा नन्दी की पूजा की जाती है|

विधि:

जल, दूध, दही, चीनी, घी, मधु, पंचामृत, कलावा, वस्त्र, यज्ञोपवीत, चन्दन, रोली, चावल, फूल, विल्वपत्र, पूर्वा, विजया, अरक, धतूरा, कमल गट्टा, पान सुपारी, लौंग, इलायची, पंचमेवा, धूपदीप तथा दक्षिणा सहित भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए| पूजन के बाद दिन में केवल एक बार भोजन करने का विधान है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *